नयी दिल्ली, 29 जनवरी (कड़वा सत्य) टाटा स्टील के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक (एमडी) टीवी नरेंद्रन आगामी बजट में बुनियादी ढांचा क्षेत्र पर निवेश का जोर बनाए रखने और देश में सस्ते स्टील के आयात को नियंत्रित करने के उपाय किए जाने पर बल दिया है।
श्री नरेंद्रन ने कहा कि डंपिंग से भारतीय इस्पात उद्योग को नुकसान हो सकता है और उनके निवेश की योजनाएं प्रभावित हो सकती हैं। बजट को लेकर एक संक्षिप्त सुझाव में उन्होंने सोमवार को कहा कि देश में कारोबार करने की आसानी के लिए और भी उपाय किए जाने चाहिए।