सोफिया, 27 अगस्त (कड़वा सत्य) बुल्गारिया के राष्ट्रपति रूमेन रादेव ने 27 अक्टूबर को नये संसदीय चुनाव कराने के लिये मंगलवार को एक आदेश पर हस्ताक्षर किये हैं। राष्ट्रपति के प्रेस कार्यालय ने एक बयान में यह जानकारी दी।
राष्ट्रपति रादेव ने 27 अक्टूबर को मतदान की घोषणा की है- जो तीन वर्षों में बुल्गारिया का सातवां चुनाव होगा। पिछले छह चुनावों में से हालांकि केवल दो में ही निर्वाचित सरकार बनी है। दोनों बार नेताओं पर भ्रष्टाचार और देश की ऊर्जा एवं सुरक्षा की अनदेखी के आरोपों को लेकर सरकार गिर गई।