चंडीगढ़, 24 दिसंबर (कड़वा सत्य) खेल मंत्रालय द्वारा कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) को निलंबित करने के फ़ैसले को केंद्र की तरफ से लोगों के जबरदस्त दबाव के अधीन लिया गया फ़ैसला बताते हुये पंजाब विधान सभा के अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवां ने रविवार को कहा कि अब समय आ गया है कि कुश्ती संघ के पूर्व पदाधिकारी बृजभूषण सिंह के खि़लाफ़ खिलाड़ियों के साथ हुये यौन शोषण और छेड़छाड़ के गंभीर दोषों को तर्कसंगत ढंग से नतीजे तक पहुँचाया जाये।
केंद्रीय खेल मंत्रालय की तरफ से नयी डब्ल्यू. एफ. आई. को रद्द करने की खबरों पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुये श्री संधवां ने कहा कि नयी संस्था को तुरंत प्रभाव से ख़त्म किया जाना चाहिए और पारदर्शी ढंग से नये चुनाव करवाये जाने चाहिए।