नयी दिल्ली 3 सितंबर (कड़वा सत्य) नयी प्रद्योगिकी आर्टिफिशियल इंटेलीजेस (एआई) से मिल रहे मदद के मद्देनजर अधिकांश शिक्षक इसको अपने बेहतर कौशल के वास्ते अपनाने के लिए तैयार है।
एसएएएस सेवा प्रदाता डिजी ने आज ‘एआई -चालित शिक्षा’ शीर्षक से एक अपनी तरह का पहला सर्वेक्षण जारी किया जिसमें शिक्षकों की सहायता करने व शैक्षिक सफलताओं को बढ़ाने हेतु एआई की क्षमता का अधिकतम उपयोग करने को लेकर सवाल पूछे गये थे। बेंगलूरु, दिल्ली और हैदराबाद के उच्च शिक्षा संस्थानों के संकाय सदस्यों के मध्य किये गए इस अनूठे सर्वेक्षण का प्रयोजन यह जानना था कि शिक्षा में एआई की बढ़ती भूमिका पर शिक्षकों का क्या दृष्टिकोण है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इन क्षेत्रों में 93 प्रतिशत संकाय सदस्य एआई के प्रति उत्साहित हैं और उनका मानना है कि इससे उनके शिक्षण अनुभव में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।