नयी दिल्ली, 23 जनवरी (कड़वा सत्य) विदेश मंत्रालय ने 24 और 25 जनवरी को बेंगलुरु में ‘प्रौद्योगिकी संवाद’ का आयोजन किया है।
केन्द्र सरकार के प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार के कार्यालय और भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। यह अपनी तरह का पहला ट्रैक 1.5 संवाद है जिसे प्रौद्योगिकी नीति और साझीदारी पर ध्यान केंद्रित करने के साथ आयोजित किया जा रहा है। संवाद के उद्घाटन संस्करण का विषय “प्रौद्योगिकी कूटनीति में नए मोर्चे की खोज” है।