हैदराबाद, 29 अक्टूबर (कड़वा सत्य) बेंगलुरू बुल्स ने शानदार वापसी करते हुए गाचीबोवली इंडोर स्टेडियम में मंगलवार खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 24वें मैच दबंग दिल्ली केसी को 34-33 से हरा दिया। दिल्ली की पांच मैचों में यह तीसरी हार है।
बुल्स की जीत के नायक जयभगवान (11 अंक) रहे, जिन्होंने सीजन का पहला सुपर-10 लगाया। परदीप नरवाल ने सात अंक लिए जबकि डिफेंस में नितिन रावल ने हाई-5 लगाया। इनके अच्छे प्रदर्शन के आगे आशू मलिक (13) का परफार्मेंस फीका रहा। दिल्ली के लिए ने भी 6 अंक बनाए। नवीन के बगैर मैट पर उतरी दिल्ली ने अच्छी शुरुआत के साथ 3-0 की लीड ले ली। बुल्स को बोनस के रूप में चौथे मिनट में पहला अंक मिला। फिर डिफेंस ने डू ओर डाई रेड पर का शिकार कर स्कोर 2-3 कर दिया। दिल्ली ने जल्द ही फासला दोगुने से अधिक कर बुल्स को सुपर टैकल सिचुएशन में डाल दिया।