मेक्सिको सिटी, 06 जुलाई (कड़वा सत्य) चक्रवाती तूफान बेरिल मेक्सिको के रिसॉर्ट शहर टुलम को पार करते हुए शुक्रवार को मेक्सिको की खाड़ी की ओर बढ़ गया। जिससे संपत्तियों को नुकसान पहुंचा है, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ और रविवार देर रात या सोमवार सुबह तक यह अमेरिकी में टेक्सास के तट पर टकरा सकता है। यह जानकारी मौसम विज्ञानियों ने शनिवार को दी।
मेक्सिको की नागरिक सुरक्षा एजेंसी की प्रमुख लौरा वेलाज़क्वेज़ ने कहा कि बेरिल के कारण किसी के हताहत नहीं होने की सूचना दी। उन्होंने कहा कि तूफान के कारण बाधित हुई बिजली 70 प्रतिशत बहाल कर दी गई है और रविवार तक पूरी तरह से सुचारु रूप से बहाल कर ली जाएगी।