बेरूत, 30 सितंबर (कड़वा सत्य) बेरूत के अल कोला इलाके में एक आवासीय इमारत को निशाना बनाकर किए गए इजरायली हवाई हमले में पॉपुलर फ्रंट फॉर द लिबरेशन ऑफ फिलिस्तीन के तीन लोग मारे गए। स्थानीय टीवी चैनल अल-जदीद ने यह जानकारी दी।
हिजबुल्लाह-इज़राइल संघर्ष के फैलने के बाद से यह राजधानी पर इज़राइल का पहला हमला है। पहले के हमले बेरूत के दक्षिणी उपनगरों पर केंद्रित थे।
घनी आबादी वाले अल कोला क्षेत्र में दक्षिणी और पूर्वी लेबनान में इजरायली हवाई हमलों से भागकर विस्थापित लोगों की आमद देखी गई है। हमले के बाद, घायलों को ले जाने के लिए एम्बुलेंस पहुंचीं, जबकि नागरिक सुरक्षा टीमों ने इमारत से निवासियों को निकालने का काम किया। लेबनानी सेना को भी घटनास्थल पर तैनात किया गया था।
इजरायल द्वारा लेबनान में अपने सैन्य अभियान का विस्तार करने के बाद हिजबुल्लाह और इजरायल के बीच तनाव बढ़ गया है, जिसका उद्देश्य इजरायली निवासियों को उत्तरी इजरायल में लौटने की अनुमति देना है। हिजबुल्लाह ने गाजा के लिए निरंतर समर्थन का वादा करते हुए संघर्ष के एक नए चरण में प्रवेश की घोषणा की है।
सैनी
कड़वा सत्य/शिन्हुआ