मुंबई 23 जनवरी (कड़वा सत्य) विश्व बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई और रिलायंस समेत 25 दिग्गज कंपनियों के शेयरों के छह प्रतिशत से अधिक तक लुढ़कने से आज शेयर बाजार हलकान रहा।
सोनी इंडिया के साथ विलय प्रस्ताव के रद्द होने से जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड के शेयरों में करीब 33 प्रतिशत की भारी गिरावट से भी बाजार पर दबाव बना। इससे बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1053.10 अंक अर्थात 1.47 प्रतिशत का गोता लगाकर एक महीने के निचले स्तर 70,370.55 अंक पर आ गया। इससे पहले यह पिछले वर्ष 19 दिसंबर को 70437.19 अंक पर रहा था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 333 अंक यानी 1.54 प्रतिशत लुढ़ककर 21,238.80 अंक पर रहा।
बीएसई की दिग्गज कंपनियों की तरह मझौली और छोटी कंपनियों में भी जमकर बिकवाली हुई। इससे मिडकैप 2.95 प्रतिशत की गिरावट के साथ 37,247.84 अंक और स्मॉलकैप 2.79 प्रतिशत टूटकर 43,378.40 अंक रह गया। इस दौरान बीएसई में कुल 4067 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2991 में बिकवाली जबकि 938 में लिवाली हुई वहीं, 138 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
बीएसई में हेल्थकेयर समूह की 1.07 प्रतिशत की तेजी को छोड़कर शेष 19 समूह भारी गिरावट में रहे। इस दौरान रियल्टी समूह ने सबसे अधिक 5.46 प्रतिशत का नुकसान उठाया। साथ ही सर्विसेज 4.06, धातु 3.97, तेल एवं गैस 3.96, ऊर्जा 3.70, कमोडिटीज 3.02, सीडी 2.63, एफएमसीजी 1.83, वित्तीय सेवाएं 2.48, इंडस्ट्रियल्स 2.39, आईटी 0.75, दूरसंचार 1.01, यूटिलिटीज 1.95, ऑटो 1.55, बैंकिंग 2.11, कैपिटल गुड्स 2.52, कंज्यूमर डयूरेबल्स 2.05, पावर 1.71 और टेक समूह के शेयर 0.43 प्रतिशत लुढ़क गए।
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिलाजुला रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफ़टीएसई 0.01, जर्मनी का डैक्स 0.06 और जापान का निक्केई 0.08 प्रतिशत गिर गया जबकि हांगकांग का हैंगसेंग 2.63 और चीन के शंघाई कम्पोजिट में 0.53 प्रतिशत की तेजी रही।
सूरज
जारी (कड़वा सत्य)