नयी दिल्ली 24 अप्रैल (कड़वा सत्य) सार्वजनिक क्षेत्र के प्रमुख बैंक , बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने आज अपने बैंकिंग धोखाधड़ी जागरूकता अभियान पहचानकौन 3.0 को शुरू करने की घोषणा करते हुये इसके लिए अभिनेता कुणाल रॉय कपूर के साथ साझेदारी की है।
बैंक ने आज यहां जारी बयान में कहा कि इससे पहले के दो संस्करणों की शानदार सफलता तो आगे बढ़ाते हुए, इस नए अभियान का उद्देश्य आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से होने वाले डीपफेक स्कैम जैसी आधुनिक युग की धोखाधड़ी के बारे में जागरूकता बढ़ाना है, क्योंकि इससे अत्यधिक सतर्कता बरतने वाले ग्राहक भी इस तरह की धोखाधड़ी का शिकार बन सकते हैं।