नयी दिल्ली,03 जुलाई (कड़वा सत्य) सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 1703 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 1551 करोड़ रुपए की तुलना में 10 प्रतिशत अधिक है।
बैंक के सीईओ रजनीश कर्नाटक ने निदेशक मंडल की बैठक के बाद वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी देते हुए कहा कि जून 2024 में समाप्त तिमाही में बैंक की शुद्ध ब्याज आय 6275 करोड़ रुपए रही है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की 5915 करोड़ रुपए की तुलना में छह प्रतिशत अधिक है।













