नयी दिल्ली, 27 अगस्त (कड़वा सत्य) सरकारी क्षेत्र के बैंकिंग उपक्रम बैंक ऑफ बड़ौदा ने मंगलवार को कहा कि उसने दस साल की परिपक्वता अवधि के इंफ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड जारी करके 5,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं। बैंक को इस बाॅन्ड पर निवेशकों को सालना 7.30 प्रतिशत की दर से ब्याज देना होगा।
बैंक ने एक विज्ञप्ति में बताया कि इस बाॅन्ड निर्गम के लिए निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली और 146 बोलियों के माध्य से कुल 15,020 करोड़ रुपये के बाॅन्ड की मांग आई थी। बैंक ने 7.30 प्रतिशत प्रति वर्ष की कूपन दर को बेहद प्रतिस्पर्धी बताया है। बैंक ने कहा है कि उसने बैंक ने 15,020 करोड़ रुपये की कुल मांग के मुकाबले 7.30 प्रतिशत प्रति वर्ष के कूपन पर 5,000 करोड़ रुपये की बोलियां स्वीकार कीं।