वाशिंगटन, 12 अक्टूबर (कड़वा सत्य) बोइंग एयरलाइन के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी केली ऑर्टबर्ग ने वर्षों से कठिनाईयों का सामना कर रही कंपनी के करीब 10 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी करने की घोषणा की है।
श्री ऑर्टबर्ग ने कहा, “हमें अपनी वित्तीय वास्तविकता और प्राथमिकताओं को और अधिक बढ़ाने के लिए अपने कामों में बदलाव करना है।” उन्होंने कहा, “आने वाले महीनों में, हम लगभग 10 प्रतिशत तक कर्मचारियों की संख्या को कम करने की योजना बना रहे हैं। इन कटौती में अधिकारी, प्रबंधक और कर्मचारी शामिल होंगे।”
गौरतलब है कि 10 प्रतिशत की कटौती लगभग 17 हजार नौकरियों के बराबर है।
इसके अलावा, कंपनी ने साझा किया कि उसका नया 777 एक्स विमान की प्रारंभिक डिलीवरी निर्धारित तिथि के एक साल बाद 2026 में की जाएगी।
.
कड़वा सत्य