मेलबर्न 22 जनवरी (कड़वा सत्य) भारतीय टेनिस स्टॉर रोहन बोपन्ना और ऑस्ट्रेलियाई साथी मैथ्यू एबडेन की जोड़ी सोमवार को वेस्ले कूलहोफ और निकोला मेक्टिक की जोड़ी को हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन के पुरुष युगल के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गये है।
आज यहां बोपन्ना और एबडेन की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने 14वीं वरीयता प्रापत वेस्ले कूलहोफ और निकोला मेक्टिक की डच-क्रोएशियाई जोड़ी को 7-6 (10-8), 7-6 (7-4) से हराकर अंतिम आठ चरण में प्रवेश किया।