नयी दिल्ली 14 फरवरी (कड़वा सत्य) केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड , सीबीएसई ने कल से शुरू होने वाली दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं से पहले छात्रों के लिए परामर्श जारी कर उन्हें यातायात संबंधी समस्याओं को देखते हुए परीक्षा के लिए घरों से जल्दी निकलने के लिए कहा है।
बोर्ड ने बुधवार को जारी परामर्श में कहा है कि परीक्षा सुबह साढे दस बजे शुरू होगी इसलिए छात्र सुबह दस बजे या उससे पहले परीक्षा केन्द्रों पर पहुंच जायें। दिल्ली में बोर्ड परीक्षाओं के लिए 877 केन्द्र बनाये गये हैं।
परामर्श में कहा गया है कि दिल्ली में मौजूदा स्थिति के कारण यातायात संबंधी समस्या हो सकती है जिससे छात्रों को परीक्षा केन्द्र पहुंचने में देर हो सकती है। इसलिए छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपने घरों से जल्दी निकलें। केवल उन्हीं छात्रों को प्रवेश की अनुमति होगी जो सुबह दस बजे परीक्षा केन्द्र पहुंच जायेंगे। छात्रों को दिल्ली मेट्रो में सफर करने की भी सलाह दी गयी है।
स्कूलों से भी अनुरोध किया गया है कि वे अभिभावकों और छात्रों का इस संबंध में मार्गदर्शन करें।
संजीव