ला पाज़, 15 अप्रैल (कड़वा सत्य) बोलीविया के राष्ट्रपति लुइस आर्से ने संयुक्त राष्ट्र से क्षेत्रीय तनाव को कम करने और मध्य पूर्व में शांति स्थापित करने का आह्वान किया है।
श्री आर्से ने सोशल मीडिया पर कहा, “हम अंतरराष्ट्रीय कानून के ढांचे के भीतर मध्य पूर्व में शांति स्थापित करने के लिए दुनिया भर के अन्य देशों के आह्वान में शामिल होते हैं।”
ईरान के इस्लामिक रेवोल्यूशन गार्ड्स कॉर्प्स (आईआरजीसी) ने गत एक अप्रैल को दमिश्क में अपने वाणिज्य दूतावास पर इजरायली हमले के जवाब में शनिवार को इजरायल के खिलाफ हमले शुरू किए। दूतावास पर इजरायली हमले में सात ईरानी मारे गए थे।
श्री आर्से ने कहा, “युद्धों में कोई विजेता नहीं होता। हर कोई हारता है और दुनिया भर में बढ़ती हिंसा मानवता को खतरे में डालती है।”
अशोक
कड़वा सत्य/शिन्हुआ