ब्रासीलिया, 08 सितंबर (कड़वा सत्य) ब्राजिल में न्यायाधीश एलेक्जेंडर डी मोरिस के सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ को प्रतिबंधित करने के फैसले के विरोध में हजारों लोगों ने प्रदर्शन किया।
गौरतलब है कि 30 अगस्त को ब्राजील के सुप्रीम फेडरल कोर्ट के न्यायाधीश एलेक्जेंडर डी मोरिस ने सोशल नेटवर्किंग साइट के लिए एक नया कानूनी प्रतिनिधि नियुक्त करने से प्रसिद्ध उद्यमी एलन मस्क के इनकार के कारण देश में ‘एक्स’ को प्रतिबंधित करने का आदेश दिया। उन्होंने पहले भी इसी कारण से ब्राजील में स्टारलिंक के खातों को फ्रीज कर दिया था।