साओ पाउलो, 10 मई (कड़वा सत्य) दक्षिण ब्राजील के रियो ग्रांडे डो सुल प्रान्त में 10 दिन पहले आये तूफान से मरने वालों की संख्या 107 हो गयी है,
स्थानीय अधिकारियों ने गुरुवार को इसकी पुष्टि की।
देश में 29 अप्रैल को आये तूफान के बाद से भारी बारिश हुई बाढ़ की स्थिति बन गयी है।
नागरिक सुरक्षा एजेंसी की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार इस आपदा से लगभग 1,476,170 लोग प्रभावित हुये हैं और 136 लोग लापता हैं।
मूसलाधार बारिश से अर्जेंटीना और उरुग्वे की सीमा से लगे शीर्ष कृषि उत्पादक प्रान्त के 80 प्रतिशत हिस्सा नष्ट हो गया है।
समीक्षा अशोक
कड़वा सत्य