साओ पाउलो, 18 जनवरी (कड़वा सत्य) दक्षिणी ब्राजील के पराना प्रांत की नगरपालिका पोंटा ग्रोसा में पुलिस और संदिग्ध अपराधियों के बीच मुठभेड़ में छह अपराधी मारे गए हैं।
पुलिस ने शुक्रवार को यह गोलीबारी एक गिरोह के अवैध हथियारों को जब्त करने के लिए छापेमारी के दौरान की थी।
पुलिस के मुताबिक आपराधिक संगठन हथियारों का भंडार कर रहा था और पराना प्रांत के छोटे शहरों में नकदी परिवहन ट्रकों और बैंकों पर हमला करने की योजना बना रहा था।
पुलिस छापेमारी के दौरान गोलीबारी छह संदिग्ध मारे गए। गनीमत रही कि कोई सुरक्षा एजेंट घायल नहीं हुआ। पुलिस ने छापेमारी के दौरान सेना द्वारा आमतौर पर इस्तेमाल की जाने वाली राइफलों सहित अन्य हथियार जब्त किए।
कड़वा सत्य/शिन्हुआ