साओ पाउलो, 27 मई (कड़वा सत्य) दक्षिणी ब्राजील के रियो ग्रांडे डो सुल प्रांत में गत 29 अप्रैल को आए तूफान के बाद लगातार बारिश होने से अचानक आयी बाढ़ के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 169 हो गयी है।
नागरिक सुरक्षा एजेंसी के मुताबिक पिछले 24 घंटों में तीन और शव ब द किये गये, वहीं प्रांत में अब तक की सबसे भयानक प्राकृतिक आपदा में 56 लोग लापता हैं। इसके अलावा, बाढ़ और नदियों के उफान के कारण 23 लाख से ज़्यादा निवासी यहां से विस्थापित हो चुके हैं।
रियो ग्रांडे डो सुल के गवर्नर एडुआर्डो लेइट ने अनुमान लगाया कि राज्य की राजधानी पोर्टो एलेग्रे और अन्य 469 नगर पालिकाओं में बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त हुये बुनियादी ढांचे को फिर से बनाने में करीब एक साल लगेगा।
अशोक
कड़वा सत्य