लंदन, 04 जुलाई (कड़वा सत्य) ब्रिटेन में गुरुवार से आम चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया और करीब 40 हजार मतदान केन्द्रों पर लाखों मतदाताओं ने वोट डाले।
यहां की स्थानीय मीडिया के अनुसार, मतदान स्थानीय समयानुसार आज सुबह करीब छह बजे शुरू हुआ। छह सौ 50 निर्वाचन क्षेत्रों के मतदाता संसद के निचले सदन हाउस ऑफ कॉमन्स के सदस्यों का चुनाव करेंगे। किसी पार्टी को बहुमत हासिल करने के लिए करीब 326 सीटें जीतनी होगीं और उसे किंग चार्ल्स तृतीय द्वारा सरकार बनाने के लिए कहा जायेगा।