नयी दिल्ली, 18 अप्रैल (कड़वा सत्य) राजधानी के एक निजी अस्पताल में एडवांस स्टेज ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित दो महिलाओं का रोबोटिक की मदद से सफल उपचार करने में चिकित्सक कामयाब रहे हैं।
सी के बिड़ला हॉस्पिटल, दिल्ली के सर्जिकल ओंकोलाॅजी विभाग के निदेशक डॉ मनदीप सिंह मल्होत्रा ने यहां पत्रकारों को बताया कि इनमें से एक 27 वर्षीय एक महिला को प्रसव के कुछ ही महीनों बाद स्तन में गांठ का अनुभव हुआ और उसे नजरअंदाज करने से कैंसर बढ़कर काफी आगे बढ़ गया था। पीड़ित महिला को कीमोथेरेपी दी गयी, जिसका उन पर अच्छा असर हुआ। इसके बाद बिना किसी जटिलता के रोबोट की मदद से ब्रेस्ट को बचाते हुये सर्जरी की गयी। सर्जरी के बाद मरीज को तेजी से स्वास्थ्य लाभ हुआ।