वाशिंगटन, 08 जनवरी (कड़वा सत्य) अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने चेतावनी दी है कि इजरायल-गाजा युद्ध एक पूर्ण क्षेत्रीय संघर्ष में आसानी से रूपांतरित हो सकता है।
द नेशनल की रिपोर्ट के मुताबिक श्री ब्लिंकन तनाव को शांत करने के प्रयास में मध्य पूर्व की यात्रा से पहले चेतावनी जारी की।
उन्होंने रविवार शाम कतर में संवाददाता सम्मेलन में कहा, “यह क्षेत्र में गहरे तनाव का क्षण है। यह एक ऐसा संघर्ष है जो आसानी से रूपांतरित हो सकता है, जिससे और भी अधिक असुरक्षा और और भी अधिक पीड़ा उत्पन्न हो सकती है।”
हमास के साथ सम्बन्ध बनाये रखने वाले कतर ने संघर्ष में केंद्रीय मध्यस्थता की भूमिका निभाई है, जिससे 100 से अधिक इजरायली बंधकों की रिहाई में मदद मिली है।
श्रभ् ब्लिंकन की यह टिप्पणी संयुक्त अरब अमीरात के लिए रवाना होने से कुछ समय पहले आई, वहां भी वह गाजा में युद्ध पर बातचीत जारी रखेंगे। वह सऊदी अरब में नेताओं से भी मुलाकात करेंगे तथा वह इजरायल और कब्जे वाले वेस्ट बैंक का दौरा भी करेंगे।
समीक्षा डेस्क