जयपुर 16 अगस्त (कड़वा सत्य) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न से अलंकृत अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर शुक्रवार को उन्हें नमन किया।
श्री शर्मा ने मुख्यमंत्री आवास पर श्री वाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अपने दूरदर्शी एवं प्रगतिशील नेतृत्व में उन्होंने राष्ट्र को विकास के अभूतपूर्व शिखर तक पहुंचाया। एक सशक्त, समृद्ध एवं आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए उनके अथक प्रयासों को सदैव स्मरण किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि उनके उदात्त विचारों, आदर्शों और मुलयों का अनुसरण करते हुए हमारी सरकार “विकसित भारत 2047, विकसत राजस्थान” के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए पूर्णत: संकल्पित हैं।
जोरा
कड़वा सत्य