नई दिल्ली, 07 जून (कड़वा सत्य ) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को यहां नरेन्द्र मोदी को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के संसदीय दल का नेता चुने जाने पर बधाई दी।
संविधान सदन (पुरानी संसद) के केन्द्रीय कक्ष में श्री मोदी को सर्वसम्मति से राजग संसदीय दल का नेता चुने जाने के मौके पर मौजूद श्री शर्मा ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार की जनहितकारी योजनाओं एवं ऐतिहासिक निर्णयों से किसान, युवा, महिला और गरीब वर्ग का सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान एवं सशक्तीकरण सुनिश्चित हुआ है। साथ ही सम्पूर्ण विश्व में भारत की प्रतिष्ठा मजबूत राष्ट्र के रूप में स्थापित हुई है।