जयपुर 10 अगस्त (कड़वा सत्य) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार सुबह यहां भगवान कार्तिकेय के वाहन, पक्षियों के राजा एवं राष्ट्रीय पक्षी मोर के साथ नजर आये और उन्होंने उसे आहार प्रदान किया।
प्रातःकाल की बेला में मुख्यमंत्री आवास पर एक टेबल पर मोर आकर बैठ गया । जिसे श्री शर्मा ने अपने हाथों से आहार दिया। इस दौरान मोर टेबल पर बिना डरे आ से बैठा रहा।
इस अवसर पर श्री शर्मा ने कहा कि ईश्वर द्वारा सृजित, भगवान श्रीकृष्ण की परछाई के रूप में विख्यात राष्ट्रीय पक्षी मोर सौंदर्य, एवं स्नेह का प्रतीक हैं। इनकी सेवा स्वयं में आराधना है, जो दैवीय कृपा से कम नहीं है।
जोरा
कड़वा सत्य