नयी दिल्ली 09 मई (कड़वा सत्य) रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने ने बेरोजगारी जैसी भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए हर क्षेत्र में आत्मनिर्भरता हासिल करने की आवश्यकता पर बल दिया है।
श्री अरमाने ने रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा को ‘बुनियादी ढांचे के विकास में उभरती प्रौद्योगिकियों’ विषय पर बृहस्पतिवार को यहां आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं उद्योग बैठक का उद्घाटन किया। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में सशस्त्र बल, शिक्षाविद, उद्योग जगत की भी भागीदारी होगी। संगोष्ठी का उद्देश्य संवाद को बढ़ावा देना, ज्ञान का आदान-प्रदान करना और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के दृष्टिकोण के अनुरूप उभरती प्रौद्योगिकियों से चुनौतियों का समाधान तलाशना है।