नयी दिल्ली, 12 जनवरी (कड़वा सत्य) दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने रविवार को आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जोरदार प्रहार किया और कहा कि दोनों पार्टियों ने लोगों को धोखा दिया है और इस समय मतदाताओं को गुमराह करने का काम कर रही हैं।
श्री यादव ने आज शकूर बस्ती विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। कांग्रेस ने शकूर बस्ती विधानसभा क्षेत्र से सतीश लूथरा को चुनावी समर में उतारा है। इस मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए श्री यादव ने भाजपा और आप पर प्रहार करते हुए कहा, “भाजपा और आप ने जनता को धोखा देने का काम किया है। भाजपा जहां मतदाताओं को गुमराह करने के लिए अधूरी परियोजनाओं का उद्घाटन कर रही है, वहीं आप के राष्ट्रीय संयोजक ने बिहार और पूर्वांचल के लोगों को ‘फर्जी मतदाता’ कहकर उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।”