नयी दिल्ली/बेंगलुरु, 24 सितंबर (कड़वा सत्य) उच्च न्यायालय में मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (मुडा) घोटाले मामले में मुख्यमंत्री सिद्दारमैया की याचिका खारिज होने के बाद केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने मंगलवार को दोहराया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का कांग्रेस के नेतृत्व वाली कर्नाटक सरकार को गिराने का कोई इरादा नहीं है।
श्री जोशी ने कहा कि मुडा घोटाले में श्री सिद्दारमैया के खिलाफ अभियोजन के लिए राज्यपाल की मंजूरी को चुनौती देने वाली याचिका को उच्च न्यायालय द्वारा खारिज करना कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री के लिए ‘चेहरे पर तमाचा’ लगना जैसा है।