ईटानगर, 13 जून (कड़वा सत्य) अरुणाचल प्रदेश में लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद श्री पेमा खांडू ने गुरुवार को कहा कि उनकी सरकार का मुख्य एजेंडा उनकी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चुनाव घोषणापत्र में किए गए वादों को पूरा करना होगा।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार पार्टी के चुनाव घोषणापत्र ‘संकल्प पत्र’ में किए गए सभी वादों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। श्री खांडू ने कहा, “हम अपने लोगों के कल्याण और विकास के लिए चुनाव घोषणापत्र के आधार पर अगले पांच वर्षों में सरकार चलाएंगे।”
उन्होंने पत्रकारों को बताया कि पहली कैबिनेट बैठक में योजना बनाई जाएगी और लक्ष्य तय किया जाएगा कि सरकार अपने पहले 100 दिनों में क्या काम करेगी।
श्री खांडू ने कहा कि पिछले 10 वर्षों के दौरान नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा उत्तर पूर्व और अरुणाचल प्रदेश में किए गए विकास कार्यों को देखकर लोगों ने भाजपा को सत्ता सौंपी है और विश्वास जताया है कि आने वाले दिनों में केंद्र सरकार का आशीर्वाद अरुणाचल प्रदेश पर बना रहेगा। उन्होंने लोगों से सरकार के साथ हाथ मिलाने और उसके विकास कार्यक्रमों में शामिल होने की अपील की।
मुख्यमंत्री ने संकल्प लिया, “हम ‘टीम अरुणाचल’ की भावना से राज्य को विकास के मोर्चे पर नयी ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।”
अपने मंत्रिमंडल में एक महिला विधायक को शामिल करने के सवाल पर श्री खांडू ने कहा, “आप सभी जानते हैं कि हम भाजपा में हमेशा महिला सशक्तीकरण के बारे में बात करते हैं। चूंकि संसद ने पिछली भाजपा के नेतृत्व वाली राजग सरकार द्वारा लाए गए महिला आरक्षण विधेयक, नारी शक्ति वंदन अधिनियम को पारित कर दिया है, कानून को 2029 तक लागू किया जाना है और इसी क्रम में अरुणाचल प्रदेश में भी विधानसभा में 33 प्रतिशत सीटें होंगी महिलाओं के लिए आरक्षण लागू किया जायेगा।”
उन्होंने कहा, “इसे ध्यान में रखते हुए, हमने एक महिला को कैबिनेट में शामिल किया है और यह संदेश देने की कोशिश की है कि महिलाओं को आने वाले दिनों में नेतृत्व संभालने के लिए तैयार रहना होगा।” मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि वह जल्द ही शपथ लेने वाले नए मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा करेंगे।
सैनी,
कड़वा सत्य