नयी दिल्ली, 17 जनवरी (कड़वा सत्य) कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से जारी किये गये संकल्प पत्र को ‘जुमला पत्र’ करार दिया है और कहा कि वह (भाजपा) कांग्रेस की गारंटियों की कॉपी कर रही है।
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने शुक्रवार को यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा,“भाजपा के घोषणा पत्र के बाहर आने पर साफ हो गया है कि उसने (भाजपा) ने कांग्रेस की गारंटियों की कॉपी की है। यह पहली बार नहीं है, जब भाजपा ने कांग्रेस की घोषणाओं की कॉपी है। केन्द्र सरकार ने हमारे न्याय पत्र से कॉपी करने की कोशिश की है। मैं कहना चाहता हूं कि कॉपी करना तो आसान है, लेकिन लागू करने की अकल और समझ कहां से आएगी भाजपा को?”