नयी दिल्ली, 16 मई (कड़वा सत्य) पश्चिमी दिल्ली से इंडिया समूह के प्रत्याशी पूर्व सांसद महाबल मिश्रा ने गुरुवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की गारंटी सिर्फ जुमला है जबकि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गारंटी हर सरकारी स्कूल, अस्पताल और हाल ही में घोषित सरकारी स्कूल के सीबीएसई बोर्ड के नतीजे हैं।
श्री मिश्रा यहाँ जनकपुरी, हरिनगर, मादीपुर, नजफगढ़, द्वारका, विकासपुरी, मटियाला समेत अन्य विधानसभाओं में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए और लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की गारंटी सिर्फ जुमला है, जबकि श्री केजरीवाल की गारंटी हर सरकारी स्कूल, अस्पताल और हाल ही में घोषित सरकारी स्कूल के सीबीएसई बोर्ड के नतीजे हैं, जो साफ कर देते हैं कि अगर इंडिया समूह को मौका देंगे तो दिल्ली का विकास सही मायने में संभव और सफल होगा।