नयी दिल्ली, 24 मार्च (कड़वा सत्य) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की 17 राज्यों के 111 लोकसभा उम्मीदवारों की रविवार को जारी की गयी पांचवीं सूची में अभिनेत्री कंगना रनौत और अरुण गोविल, कलकत्ता उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश अभिजीत गंगोपाध्याय और उद्योगपति नवीन जिंदल बड़े नाम शामिल हैं।
सूची के अनुसार कंगना को हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से मैदान में उतारा गया है, जबकि पूर्व न्यायाधीश गंगोपाध्याय पश्चिम बंगाल के तमलुक से मैदान में होंगे।