नयी दिल्ली 02 अप्रैल (कड़वा सत्य) आम आदमी पार्टी (आप) ने पार्टी के राज्यसभा सांसद सिंह को उच्चतम न्यायालय से ज़मानत मिलने पर मंगलवार को कहा कि वह दिन दूर नहीं जब आप के ख़िलाफ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पूरी साज़िश धराशायी होगी।
पार्टी के नेता एवं दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने कहा, “आखिरकार सत्य की जीत हुई। वो दिन दूर नहीं जब आप के ख़िलाफ़ भाजपा की पूरी साज़िश धराशायी होगी। सिंह को सुप्रीम कोर्ट से ज़मानत मिलने पर हार्दिक बधाई। देश की शीर्ष अदालत का हार्दिक धन्यवाद। इंक़लाब ज़िंदाबाद।”