नयी दिल्ली, 09 जनवरी (कड़वा सत्य) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) जिस गुजरात मॉडल की बात करते हैं उसमें कितने फर्जीवाड़े हो रहे हैं इसके कई उदाहरण हैं और राज्य के दौरे पर गये श्री मोदी से उम्मीद है कि वहां खुद वह भाजपा के नकली गुजरात मॉडल को देखेंगे।
उन्होंने कहा कि गुजरात में फर्जीवाड़ा कैसे फल-फूल रहा है इस पर भाजपा सरकार ने कैसे आंखें मूंद लीं हैं। इसके कुछ उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि गुजरात से प्रधानमंत्री कार्यालय का एक फर्जी अधिकारी किरण भाई पटेल जेड सुरक्षा व्यवस्था के तहत जम्मू-कश्मीर जाता है और प्रधानमंत्री के नाम पर सेना को धोखा देता है। कमाल यह है कि फर्जी अधिकारी को नियंत्रण रेखा पर अमन सेतु इलाके में जाने की कई महीने से सुरक्षा सुविधा मिल रही थी।
श्री खड़गे ने विराज पटेल का जिक्र किया और कहा कि खुद को गुजरात के मुख्यमंत्री कार्यालय का अधिकारी बताते हुए वह गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी-गिफ्ट सिटी का अध्यक्ष बताता था। पुलिस ने उसे पकड़ लिया था लेकिन चकमा देकर फरार हो गया हालांकि हाल ही में असम-मिजोरम सीमा पर उसे पकड़ लिया गया।
उन्होंने कहा कि मोरबी जिले में एक फर्जी टोल प्लाजा ने एक साल से अधिक समय से वाहनों से 175 करोड़ से अधिक की वसूली की। जूनागढ़ के एक फर्जी टोल प्लाजा में यात्रियों से लाखों की वसूली की गई। दाहोद जिले में सिंचाई विभाग के पांच साल से चल रहे छह फर्जी सरकारी दफ्तर पकडे गये। छोटा उदेपुर जिले में एक ठग ने आदिवासी जिले के बोडेली तालुका में फर्जी सरकारी कार्यालय स्थापित कर खुद को सरकारी अधिकारी बताया और 4 करोड़ रुपये से अधिक का सरकारी अनुदान प्राप्त किया।
उन्होंने कहा कि खेड़ा जिले में नकली कफ सिरप पीने से पांच लोगों की जान चली गई और इस सिरप का निर्माण अहमदाबाद में किया जा रहा था। राज्य में 17 आव्रजन परामर्श कंपनियां गांधीनगर, अहमदाबाद और वडोदरा से नकली वीजा और पासपोर्ट रैकेट चला रही थीं। एक चीनी नागरिक और उसके सहयोगी नकली फुटबॉल सट्टेबाजी ऐप बनाकर 1,200 लोगों से करोड़ों की धोखाधड़ी की। फर्जी वैज्ञानिक मितुल त्रिवेदी ने चंद्रयान-3 टीम का सदस्य बताते हुए फर्जी नियुक्ति पत्र बनाया था। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो ने 2022 की रिपोर्ट में कहा है कि भाजपा शासित गुजरात देश में 2,000 के नकली नोट जब्त करने के मामले में सबसे आगे है। वहां 2,000 मूल्यवर्ग के सबसे अधिक 11.28 लाख नकली नोटों की जब्ती हुई जो इस मूल्यवर्ग के 11.48 लाख नोटों की कुल राष्ट्रीय जब्ती का 98 प्रतिशत है।
अभिनव,आशा