नयी दिल्ली 27 जनवरी (कड़वा सत्य) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दिल्ली में 27 साल के वनवास को समाप्त करने के लिए पूरजोर कोशिश कर रही और इसके लिए उसने अपने सभी स्टार प्रचारकों को मैदान में उतार दिया है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सघन प्रचार के अंतर्गत भाजपा ने सोमवार को 26 जनसभाओं का आयोजन किया, जिनमें केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, डॉ. सुकांता मजूमदार, मनोज तिवारी, रवि किशन, बाल्यान, चंद बैरवा सहित तमाम बड़े नेता शामिल हुए।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल ने कृष्णा नगर में भाजपा प्रत्याशी डॉ. अनिल गोयल और द्वारका में श्री प्रद्युम्न राजपूत के समर्थन में जनसभाओं को सम्बोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा,“जिस तरह दिल्ली में बच्चे- बूढ़े और जवान गत मानसून में जल में डूब कर मरे हैं, विश्वास नहीं होता यह दिल्ली देश की राजधानी है, इससे अच्छी जल निकासी व्यवस्था तो हमारे राजस्थान के हर शहरों में है।”
वहीं श्री पुरी ने मोती नगर में श्री हरीश खुराना और राजेंद्र नगर में श्री उमंग बजाज के समर्थन में जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि श्री अरविंद केजरीवाल के कुशासन के कारण गरीब हो या अमीर सभी पेयजल का संकट झेल रहे हैं, पानी खरीद कर पीने को बाध्य हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इन दो विधानसभाओं में सीवर व्यवस्था ठप्प है, गत मानसून ऐसा जलजमाव होने के कारण प्रशासनिक सेवा की तैयारी करने वाले चार अभ्यर्थी बेमौत मारे गये। श्री केजरीवाल को ऐसी अव्यवस्था के लिए दिल्ली वालों से माफी मांगनी चाहिए।
डॉ. मजूमदार ने करोलबाग में श्री दुष्यंत गौतम के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि दिल्ली में अन्य राज्यों से आ कर बसे प्रवासी आज यह जानकर शर्मसार हैं कि भाजपा शासित राज्यों की सड़कें और सामान्य व्यवस्थाएं आज देश की राजधानी से बेहतर है।
श्री तिवारी ने बदरपुर, तुगलकाबाद, संगम विहार और छतरपुर में जनसभाओं को समबोधित कर कहा कि दिल्ली का पूर्वांचल समाज अब केजरीवाल कुशासन से तंग आ गया है और दिल्ली में बसा पूर्वांचल समाज राष्ट्रीय राजधानी के बेहतर भविष्य के लिए अब भाजपा के साथ खड़ा है।
वहीं, श्री रवि किशन ने वजीरपुर, पटपड़गंज, मालवीय नगर और मॉडल टाउन में जनसभाओं को संबोधित किया और कहा कि श्री केजरीवाल कहते हैं कि पूर्वांचल के लोग 500 के टिकट से आते हैं और 05 लाख का मुफ्त इलाज करा कर भाग जाते हैं। उन्होंने कहा,“श्री केजरीवाल हमारे पूर्वांचल गौरव का अपमान करते हैं। अब दिल्ली में बसा पूर्वांचल समाज अपमान करने वाले श्री केजरीवाल को माफ नहीं करेगा और उन्हें (श्री केजरीवाल को सत्ता से विदा करेगा।”
राजस्थान के उप मुख्यमंत्री चंद बैरवा ने सीलमपुर में भाजपा प्रत्याशी अनिल गौड़ के समर्थन में जनसभा को संबोधित करके साथ ही घर-घर जाकर लोगों से वोट मांगा।
सांसद किरण चौधरी, पूर्व सांसद लॉकेट चटर्जी, राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया, श्री बाल्यान जैसे अन्य नेताओं ने भी जनसभाओं को संबोधित किया और लोगों से भाजपा को वोट देने की अपील की।
संतोष.
कड़वा सत्य