नयी दिल्ली, 06 अप्रैल (कड़वा सत्य) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पश्चिम बंगाल में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के जांच अधिकारियों की टीम पर हमले की रिपोर्ट पर शनिवार को तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसकी तुलना संदेशखाली में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम पर हमले की और इसे भी राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार द्वारा प्रायोजित हमला बताया है।
भाजपा ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में भ्रष्टाचार और आतंकवाद जैसे मामलों की जांच करने वाली केंद्रीय एजेंसियों की जांच में रोड़े अटकाए जा रहे हैं और जांच टीमों पर सत्तारूढ पार्टी द्वारा प्रायोजित हमले हो रहे हैं।
पार्टी ने पूर्वी मीदनापुर जिले के भूपतिनगर में 2020 के एक विस्फोट की घटना की जांच के लिए गए एनआईए के अधिकारियों पर कथित हमले की तुलना पांच जनवरी को संदेशखाली में राशन घोटाले की जांच करने तृणमूल कांग्रेस नेता शाहजहां शेख के घर गयी ईडी की टीम पर किए गए हमले से की है। भाजपा ने कहा है कि बंगाल से लेकर पंजाब तक विपक्ष की सरकारों वाले राज्यों में कानून-व्यवस्था ध्वस्त है, लेकिन विपक्षी इंडिया समूह के नेता को उसकी चिंता नहीं है।
पार्टी के प्रवक्ता सरदार आरपी सिंह और शहजाद पूनावाला ने यहां पार्टी मुख्यालय पर संवादाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में कानून का राज समाप्त हो गया है। श्री पूनावाला ने कहा, ‘ममता बनर्जी जी के राज में आज टीएमसी का मतलब तृणमूल कांग्रेस नहीं , बल्कि टेरर (आतंक), माफिया (संगठित अपराध) और करप्शन (भ्रष्टाचार) हो गया है। यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा कि पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था नए निचले स्तर को छूती है और रविंद्र नाथ टैगोर जी की भूमि पर आज जो भय का निर्माण हो चुका है।”
श्री पूनावाला ने भूपतिनगर में एनआईए टीम पर हमले को ‘दूसरा संदेशखाली कांड ’ बताते हुए कहा कि यह हमला सुनियोजित और वहां सत्तारूढ़ दल और सरकार द्वारा प्रायोजित है। उन्होंने कहा कि ये अधिकारी 2022 में वहां एक तृणमूल कांग्रेस नेता के घर पर हुए विस्फोट की जांच के लिए गए थे जिसमें तीन लोगों की जान गयी थी।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा इससे पहले संदेशखाली में घातक हमले का शिकार हुए ईडी के अधिकारी गरीब जनता राशन के अनाज की लूट की जांच करने गए थे। वह हमला भी तृणमूल कांग्रेस ने करवाया था और हमलावारों को उसका संरक्षण था।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा, “जब पश्चिम बंगाल में एनआईए जैसी एजेंसी के जांबाज अधिकारी सुरक्षित नहीं है तो वहां मां, मानुष और मार्टी की सुरक्षा क्या होगी?’ उन्होंने कहा कि एनआईए भूपतिनगर में आतंक की घटना की जांच कर रही है लेकिन तृणमूल कांग्रेस उस जांच में रोड़े अटका रही है।
,
कड़वा सत्य