नयी दिल्ली, 22 मई (कड़वा सत्य) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुए दुर्व्यवहार और दिल्ली की आबकारी नीति को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आज भी निशाना साधा और कहा कि ईमानदारी का ढोंग रचने वाली पार्टी द्वारा जनता को इस तरह छला जाना अत्यंत कष्टकारक है एवं देश की जनता इसका समुचित प्रत्युत्तर देगी।
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं सांसद डॉ सुधांशु त्रिवेदी ने बुधवार को पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। श्री प्रमोद सावंत ने आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुए दुर्व्यवहार पर जबकि डॉ सुधांशु त्रिवेदी ने शराब नीति एवं मनीष सिसोदिया की जमानत के संदर्भ में दिल्ली न्यायालय की टिप्पणी का उल्लेख करते हुए आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल कर जमकर हमला किया।