रांची,24 जून (कड़वा सत्य) झारखंड में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मराण्डी ने प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कड़वा सत्य में पार्टी की आगामी कार्यक्रमों की घोषणा की।
उन्होंने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी कई प्रकार की कार्यक्रम आयोजित करेगी।
प्रेस कड़वा सत्य को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गाँधी संविधान की कॉपी लेकर देश भर में घूम घूम कर भ्रम फैला रहे थे कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे तो संविधान और आरक्षण समाप्त कर देंगे। लेकिन देशवासी को स्मरण है कि जो संविधान और आरक्षण बचाने की गारंटी दे रहे थे उनके ही दादी इंदिरा गांधी ने देश भर में आपातकाल लगा कर संविधान को कुचल दी थी। आपातकाल के समय मीडिया पर प्रतिबंध लगाया था, किसी भी नागरिक की स्वतंत्रता नही थी। जो भी नेता विरोध में आवाज़ उठाते थे उनको जेल में डाल देते है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी मोदी जी के बारे में बोलने से पहले उन्हें अपने दादी इंदिरा गाँधी के विरुद्ध बोलना चाहिए।
25 जून को पार्टी द्वारा देश भर में आपातकाल को काला दिवस के रूप में मनाई जाएगी।
श्री मरांडी ने कहा कि पार्टी द्वारा प्रदेश भर में काला दिवस मनायेगी। इसको लेकर कार्यक्रम प्रभारियों बनाए गए है। इसमे वर्मा, गुरविंदर सिंह सेठी, मित्तल, सिन्हा, दीनदयाल वर्णवाल, डॉ राजश्री जयंती शामिल है।कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात की कार्यक्रम की तीसरी कार्यकाल की यह पहली मन की बात कार्यक्रम 30 जून को निर्धारित है। पार्टी द्वारा सभी बूथों पर मन की बात कार्यक्रम किया जाएगा। इसके लिए कमिटी बनाई गई है जिसमे वर्मा, सरोज सिंह, कुमार अमित, सुमन कुमार को शामिल किया गया है।
श्री मरांडी ने कहा कि 30 जून को हूल दिवस कार्यक्रम को भी कार्यकर्ता अपने अपने बूथों पर मनायेगी। कार्यकर्ता द्वारा सिद्धो-कान्हो, चाँद-भैरव, फूलों- झानो के प्रति ंजलि अर्पित करें उन्हें याद करेगी।
उन्होंने कहा कि पार्टी ने 23 जून डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया। पार्टी द्वारा 23 जून पुण्यतिथि से लेकर 6 जुलाई जन्मतिथि तक पार्टी ने तय किया है कि हर इकाई पर जनता और पार्टी के कार्यकर्ता को प्रेरित करने के उद्देश्य से तय की गई है। इसके लिए कमिटी बनाई गई है जिसमें मनोज सिंह, सुनीता सिंह, जयसवाल, मुनेश्वर साहू शामिल है।कहा कि पार्टी द्वारा 23 जून से 6 जुलाई तक “एक पेड़ माँ के नाम” कार्यक्रम करेगी। पार्टी कार्यकर्ता अपने-अपने माँ के नाम एक पेड़ लगाएंगे। इसके लिए सांसद आदित्य साहू, राकेश भास्कर, सत्यदेव मुंडा को जिम्मेवारी दी गई है।
श्री मरांडी ने कहा कि 5 जून पर्यावरण दिवस के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आह्वाहन किया था कि एक पेड़ अपने माँ के नाम पर लगाना चाहिए।कहा कि इसके पीछे कारण है कि जिस प्रकार से देश एवं दुनिया का तापमान धीरे धीरे बढ़ रहा है, पूरी दुनिया इससे चिंतित है। देशवासी द्वारा अधिक से अधिक पेड़ लगाने से हरियाली आ सकती है एवं तापमान में संतुलन बनाए जा सकता है।कहा कि 6 से 15 जुलाई के बीच अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा कार्यक्रम किया जाएगा।