कोलकाता, 03 मार्च (कड़वा सत्य) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार के काफिले की कार रविवार को नादिया जिले के शांतिपुर के पास एनएच 12 पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें दो सुरक्षाकर्मियों को मामूली चोटें आईं। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
श्री मजूमदार ने संवाददाताओं से कहा, “मुझे कोई चोट नहीं आई और मैं बच गया, लेकिन काफिले की कार में सवार मेरे दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए।”
पुलिस ने कहा कि दुर्घटना तब हुई जब काफिले के एक वाहन ने एक बस को ओवरटेक करने का प्रयास किया।
काफिला धुबुलिया से आ रहा था। श्री मजूमदार वहां एक फुटबॉल टूर्नामेंट में भाग लेने गए थे।
श्री मजूमदार ने घटना की जांच की मांग की और सवाल उठाया कि ऐसी घटनाएं उनके साथ कई बार कैसे होती हैं।
सैनी