नयी दिल्ली 11 जनवरी (कड़वा सत्य) आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक एवं पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि उन्हें सूत्रों से जानकारी मिली है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दिल्ली के मुख्यमंत्री के लिए रमेश बिधूड़ी के नाम पर मोहर लगा रही है।
श्री केजरीवाल ने शनिवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि श्री बिधूड़ी के नाम का औपचारिक रूप से एलान हो जायेगा तब एक दिन सार्वजनिक डिबेट (बहस) होना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा के तरफ़ से जो भी उम्मीदवार बने उसे सार्वजिक डिबेट करना चाहिए।