नयी दिल्ली 01 जून (कड़वा सत्य) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने लोकसभा चुनावों के सातवें एवं अंतिम चरण के मतदान के सकुशल संपन्न होने के बाद दावा किया उनकी पार्टी 370 से अधिक सीटों पर विजय प्राप्त करेगी।
लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान समाप्त होने के बाद श्री नड्डा ने चुनाव आयोग सातों चरण में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए धन्यवाद दिया। श्री नड्डा ने कहा, “दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव संपन्न हो गया है। मैं, अपनी पार्टी की ओर से, चुनाव के सफल समापन पर भारत के चुनाव आयोग को तहे दिल से धन्यवाद देता हूं।”
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व को सफल बनाने के लिए जिस प्रकार सभी ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया है, वह पूरी दुनिया के लिए शोध का विषय है। उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि इस चुनाव में भाजपा 370 से अधिक सीटें जीतेगी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।
कड़वा सत्य