नयी दिल्ली 26 जुलाई (कड़वा सत्य) भारतीय ऑलराउंडर वेंकटेंश अय्यर लैंकशायर के लिए इस वर्ष एकदिवसीय कप और दो काउंटी चैंपियनशिप मैच खेलेंगे।
वेंकटेश ने लैंकशायर क्लब द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा, “मैं इंग्लैंड में पहली बार काउंटी क्रिकेट खेलने को लेकर उत्साहित हूं। लैंकशायर एक ऐतिहासिक क्लब है और यहां पर भारतीय खिलाड़ियों का अपना इतिहास रहा है। फारूख इंजीनियर, सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण और हाल ही में वॉशिंगटन सुंदर लाल गुलाब की जर्सी में खेले हैं और मैं उस परंपरा को आगे बढ़ाना चाहूंगा।