नयी दिल्ली 12 सितंबर (कड़वा सत्य) बहरीन आर्थिक विकास बोर्ड (बहरीन ईडीबी) ने विनिर्माण, नवीकरणीय ऊर्जा और आईसीटी के क्षेत्रों में तीन प्रमुख भारतीय कंपनियों से 1.66 करोड़ डॉलर की निवेश प्रतिबद्धताएँ प्राप्त की हैं।
ये घोषणाएँ बहरीन ईबीडी की मुंबई, बेंगलुरु और चेन्नई की चल रही सप्ताह भर की यात्रा के दौरान की गईं, जिसका उद्देश्य द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों को मजबूत करना और बहरीन में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को आकर्षित करना है।