मुंबई, 30 जून (कड़वा सत्य) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टी-20 विश्व कप जीतने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की प्रशंसा की और बधाई दी। श्री पवार ने कहा कि कल रात आईसीसी टी-20 विश्व कप जीतने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की प्रशंसा करने के लिए शब्द अपर्याप्त हैं।
श्री पवार ने कहा कि विराट कोहली, अक्षर पटेल और शिवम दुबे ने दमदार लेकिन संयमित पारी खेली और सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड बनाया। सूर्यकुमार यादव का कैच और जसप्रित बुमरा की गेंदबाजी अविस्मरणीय थी। टीम के हर खिलाड़ी के योगदान और सभी देशवासियों की शुभकामनाओं से यह सफलता हासिल हुई है।
उन्होंने कहा कि सत्रह साल बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 विश्व कप जीता और इससे देशवासियों को जो खुशी मिली, वह अवर्णनीय है। इस जीत से पूरा देश अभिभूत है।’
उन्होंने कहा, ‘कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम का प्रदर्शन विश्व विजेता जैसा है।’
उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम की इस सफलता से देश में क्रिकेट और अन्य खेलों को जीवन मिलेगा साथ ही खिलाड़ियों को भी प्रेरणा मिलेगी।
उन्होंने कहा कि मैं आईसीसी टी-20 विश्व कप जीतने के लिए भारतीय टीम को हार्दिक बधाई देता हूं।
समीक्षा.
कड़वा सत्य