मुबंई 18 जनवरी (कड़वा सत्य) भारतीय टीम प्रबंधन को उम्मीद है कि टीम इंडिया के प्रमुख गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 19 फरवरी से शुरु होने वाली चैंपियंस ट्राफी से पहले पूरी तरह फिट हो जायेंगे।
चैंपियंस ट्राफी के लिये 15 सदस्यीय टीम के ऐलान के बाद आयोजित संवाददाता सम्मेलन में भारतीय पुरुष टीम के चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा कि बुमराह का चयन फ़िटनेस पर आधारित है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने बुमराह के बारे में जो जानकारी साझा की है, उसके आधार पर भारतीय तेज़ गेंदबाज़ इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 6 फ़रवरी और 9 फ़रवरी को होने वाले पहले दो वनडे के लिए फ़िट नहीं होंगे।