मुंबई, 12 जुलाई (कड़वा सत्य) मशहूर उद्योगपति एवं रिलायंस इंडस्ट्री के प्रमुख मुकेश अंबानी के छोटे पुत्र अनंत व राधिका की शादी के लिए मुंबई के बांद्रा कुर्ला स्थित जियो वर्ल्ड सेंटर ‘भारतीय थीम’ में सजकर पूरी तरह तैयार है।
शुक्रवार को एक ग्रैंड वेडिंग सेरेमनी में अनंत राधिका की शादी होगी। देश विदेश के मेहमानों को भारतीयता के रंग दिखाने के लिए, पूरे समारोह स्थल को भारतीयता के रंग में रंग दिया गया है। मेहमानों का ड्रेस कोड हो, डेकोरेशन के लिए उकेरे गए फूल पत्ती हों, संगीत हो या फिर तरह तरह के पकवान, सभी पूरी तरह से भारतीय रहने वाले हैं।