पेरिस 09 अगस्त (कड़वा सत्य) भारतीय पुरुष रिले टीम चार गुणा 400 मीटर स्पर्धा में अपने हीट में पांचवें स्थान पर रहने के लिए 3:00.58 का सीजन का सर्वश्रेष्ठ समय निकाला लेकिन शुक्रवार को वह मात्र 0.5 सेकंड से फाइनल में जगह बनाने से चूक गई।
आज यहां स्टेड डी फ्रांस में दूसरी हीट में प्रतिस्पर्धा करते हुए मुहम्मद अनस, राजेश रमेश, अमोज जैकब और मुहम्मद अजमल की भारतीय चौकड़ी जाम्बिया द्वारा हासिल किए गए 3:00.58 के कट-ऑफ समय से सिर्फ 0.50 सेकंड पीछे रही। भारतीय टीम स्टैंडिंग में 11वें स्थान पर रही। इसी भारतीय टीम ने पिछले साल बुडापेस्ट में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 2:59.05 का राष्ट्रीय रिकॉर्ड हासिल किया था। यह एशियाई रिकॉर्ड भी है।