कोच्चि 05 सितंबर (कड़वा सत्य) इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में चेन्नईयिन एफसी के मुख्य कोच ओवेन कॉयले ने शुक्रवार को कहा है कि भारतीय फुटबाल को बेहतर बनाना हम सभी का कर्तव्य है।
कॉयले ने आईएसएल 2024-25 मीडिया दिवस के दूसरे भाग में यह बात कही। मीडिया दिवस का दूसरा भाग बेंगलुरु एफसी, हैदराबाद एफसी, एफसी गोवा और चेन्नईयिन एफसी जैसे पूर्व चैंपियन के प्रतिनिधियों के साथ-साथ मौजूदा आईएसएल कप विजेताओं के साथ संपन्न हुआ। मुंबई सिटी एफसी और घरेलू टीम केरला ब्लास्टर्स एफसी आज कोच्चि में आगामी सीजन पर चर्चा कर रहे हैं।