नयी दिल्ली 09 फरवरी (कड़वा सत्य) भारतीय फुटबॉल सत्र की शुरुआत 26 जुलाई से डूरंड कप और इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के 11के सत्र का आगाज सितंबर महीने में होगा।
ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (एआईएफएफ) के अनुसार 2024-25 भारतीय फुटबॉल सत्र की शुरुआत 26 जुलाई से डूरंड कप होगी। तथा सितंबतर महीने में इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) का आयोजन किया जायेगा।
एआईएफएफ ने बताया कि इस बीच, आई-ली भारतीय महिला लीग (आईडब्ल्यूएल) और कलिंगा सुपर कप अक्टूबर में शुरू होंगे। आगामी सत्र में आईडब्ल्यूएल विंडो को पिछले सत्र के चार महीने से बढ़ाकर छह महीने कर दिया गया है। पुरुष राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप संतोष ट्रॉफी नवंबर-दिसंबर महीने में आयोजित की जाएगी।
उन्होंने कहा कि जमीनी स्तर पर खेल को विकसित करने के उद्देश्य से तीन आयु वर्गों के तहत आयोजित होने वाली एआईएफएफ यूथ लीग सितंबर से अगले नौ महीने तक आयोजित की जाएगी।
इसके अलावा भारतीय पुरुष राष्ट्रीय फुटबॉल टीम मार्च और जून महीने में फीफा विश्व कप 2026 क्वालीफायर खेलेगी।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 1888 में शुरू हुआ डूरंड कप भारत और एशिया की सबसे पुरानी फुटबॉल प्रतियोगिता है। इसके साथ ही यह दुनिया में तीसरा सबसे पुराना टूर्नामेंट भी है।
राम